चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना’ के फेज-थ्री के पहले बैच को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि इस बैच में 690 किलोमीटर लंबाई की ग्रामीण सडक़ हरियाणा के हिस्से में आई थी जिस पर 383.58 करोड़ रूपए की लागत आई है।
इसी योजना के तहत एक और ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए हरियाणा देश का प्रथम राज्य बना, जिसको फेज-टू का अप्रुवल सबसे पहले दो दिन पहले ही 5 मार्च 2021 को मिला है।
इसमें करीब 550 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 120 सडक़ों की मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 14 जिलों के लिए मंजूर हुई इन सडक़ों की कुल लंबाई 1217 किलोमीटर है।
डिप्टी सीएम ने आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार-वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन 14 जिलों के लिए सडक़ें मंजूर हुई हैं,
उनमें अंबाला जिला में 9, भिवानी में 17, फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद में 14, हिसार में 14, जींद में 3, कैथल में 7, कुरूक्षेत्र में 8, महेंद्रगढ़ में एक, पलवल में 12, पानीपत में 11, रोहतक में 4, सिरसा में 7 तथा सोनीपत में 11 सडक़े शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पिछली बार ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना’ में 11 जिलों के लिए 670 किलोमीटर लंबाई की सडक़े मंजूर हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
