(प्रदीप कुमार) : दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।इस बीच दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बयान दिया की सरकार किसानों के साथ हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान आंदोलन के बीच मंत्रालय पहुंचकर आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक भी की। इस बैठक में कृषि मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में किसान आंदोलन से उपजे हालात पर विस्तार से चर्चा हुई है। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बयान दिया कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
Read also-सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, राहुल और प्रियंका भी रहे मौके पर मौजूद
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान दिया और कहा किसान संगठनों को ये समझना होगा कि जिस कानून की बात की जा रही है। उस कानून के बारे में इस तरीके से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता,जिससे बाद के दिनों में सबके लिए बगैर सोची समझी स्थिति बने और लोग आलोचना करें ।कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमें ये कोशिश करनी चाहिए कि हम इसके सभी पक्षों का ध्यान रखें।किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आम जनजीवन को बाधित ना करे।आम जनजीवन में किसी तरह से परेशानी ना हो।अपने बयान के दौरान कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर दोहराया कि सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
