World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने दिया बड़ा बयान

JP Nadda on World Population Day:

JP Nadda on World Population Day: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने गुरुवार को कहा कि केंद्र और राज्यों को ये मिलकर तय करना चाहिए कि परिवार नियोजन के फैसलों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़े और उन पर अनचाहे गर्भधारण का बोझ न पड़े। इसको करने की आवश्यकता है ।जे.पी. नड्डा ने कार्यक्रम में परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण पर नई सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) सामग्री का सेट भी जारी किया। बता दें कि विश्व जनसंख्या दिवस या अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई के दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को फैमिली प्लानिंग, लैंगिक समानता और प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर अवगत कराना होता है।

Read Also: Crime News: पुंछ में नवजात जुड़वां बच्चियों की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

परिवार नियोजन मॉडल का किया अनावरण –स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए परिवार नियोजन सेवा प्रदाताओं के लिए डिज़ाइन किए गए बहुउद्देशीय परिवार नियोजन प्रदर्शन मॉडल “सुगम” का  अनावरण किया। उन्होंने परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता और परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग बढ़ाने के उद्देश्य से नये रेडियो स्पॉट और जिंगल्स को भी लॉन्च किया है।

Read Also: Budget 2024-25: CM सैनी की ताबड़तोड़ बैठकें, 6025 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 जुलाई को  नई दिल्ली में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दों पर संवाद किया । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आगे बोलते है कि केंद्र सरकार व  राज्यों दोनों को  मिलकर  परिवार नियोजन करने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की जरूरत है। अधिक जनसंख्‍या वाले राज्यों, जिलों और ब्लॉकों में विशेष ध्‍यान देना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कम प्रजनन दर का लक्ष्‍य हासिल कर चुके राज्यों में इसे बनाए रखने और अन्य राज्यों में इसे हासिल करने की दिशा में काम करने की आवश्‍यकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *