Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि ये बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को फंसाने की साजिश थी और मामले की तह तक जाने के लिए चुनाव आयोग को गहन जांच करनी चाहिए।
Read also-उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादशा, बस की टक्कर से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत
रामदास अठावले ने कहा, “मुझे लगता है कि विनोद तावड़े जी ने बोला है कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और जो भी कुछ हुआ है, विनोद तावड़े जी कहना है जो वो पोलिंग एजेंट होते हैं, काउंटिंग एजेंट होते हैं, उनको सूचना देने के लिए वो वहां गए थे और वो मतलब बीजेपी के नेशनल सेक्ररेटरी भी हैं और हर जो अपने काउंटिंग में जो लोग होते हैं, उनको इनफॉर्म करने के लिए या मतलब वो उनको भाग लेना चाहिए, उसकी जानकारी देने गए थे।
Read also-फिल्म साबरमती रिपोर्ट को देखकर गदगद हुए जे. पी. नड्डा, गोधरा कांड पर कही ये बात
लेकिन बहुजन अघाड़ी के लोगों ने वहां पर हंगामा किया। उन पर आरोप लगाया और इलेक्शन कमीशन ने पूरे मामले का जांच करने का निर्णय कर लिया है। पुलिस ने विनोद तावड़े पर एक्शन भी ले लिया है। मुझे लगता है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसके पीछे क्या है।”
तावड़े उस वक्त विवादों में घिर गए जब मंगलवार को बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने उन पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले पालघर में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया।तावड़े ने कहा कि वो चुनाव प्रक्रियाओं के संबंध में कार्यकर्ताओं को गाइड करने के लिए नालासोपारा में थे।