UP: वीकेंड की छुट्टी और नए साल के आगाज से पहले काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। काशी की गलियां से लेकर मुख्य मार्गो तक पर्यटकों की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। काशी के गंगा घाटों से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक सिर्फ सैलानी ही दिखाई दे रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए काशी में ट्रैफिक डायवर्जन और काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन पर 5 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। UP:
Read Also: प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने किया गिरफतार
काशी विश्वनाथ धाम के अलावा बाबा काल भैरव संकट मोचन मंदिर में भी लाखों की संख्या में भक्तों की भारी भीड़ कतारबद्ध दिखाई दे रही है, नए वर्ष के स्वागत पर काशी में देश के अलग-अलग हिस्सों से ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग आ रहे हैं।UP:
Read Also: Congress: कांग्रेस के 140 वें स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा भवन में फहराया झंडा
नए साल की छुट्टियों के दौरान भारी भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने प्रोटोकॉल दर्शन और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है। प्रोटोकॉल दर्शन में कतारों में लगने से छूट मिलती है और स्पर्श दर्शन में शिवलिंग छूने की अनुमति होती है।नए साल के आसपास काशी विश्वनाथ धाम में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
