Weather : पहाड़ से मैदान तक मॉनसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है. जिसकी वजह से देशभर में बारिश आफत बनकर आसमान से बरस रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 6 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी. उत्तर पूर्वी राजस्थान की दिशा में मानसून सक्रिय हो चुका है इसके अलावा पंजाब के आसपास के इलाकों में भी मानसून सक्रिय हो चुका है. इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी दिनों में पंजाब में भी बारिश देखने को मिले
Read also- भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने से चूकी
मौसम विभाग का अलर्ट- मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी के इलाकों में 4 अगस्त यानी की आज भारी बारिश होगी. ज्यादातर जिलों में आने वाले एक हफ्ते बारिश होगी. कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होगी. बांदा, चित्रकूट, फिरोजाबाद, बलिया, बहराइच, आगरा, बाराबंकी, भदोही, बस्ती, बरेली, बागपत, अयोध्या, लखनऊ, हरदोई, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी समेत ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट है. साथ ही कई जगहों पर तो बिजली गिरने के भी आसार हैं
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार को भी यही स्थिति बने रहने के आसार हैं. 20 से 30 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, बाराबंकी में 15.4 मिमी, कानपुर में 12 मिमी बारिश हुई. वाराणसी में 22.4, चुर्क में 42 मिमी से अधिक पानी बरसा. लखनऊ में दोपहर से शाम तक अलग-अलग हिस्सों में बरसात हुई