UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस हिरासत में 24 साल के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उसे जुआ खेलने के आरोप में हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अमन गौतम नाम के युवक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे पीट-पीटकर मार डाला, लेकिन पुलिस ने आरोप से इनकार किया है।
अंबेडकर पार्क में पुलिस ने की छापेमारी – अधिकारियों के मुताबिक जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने शुक्रवार रात विकासनगर के सेक्टर आठ में अंबेडकर पार्क में छापा मारा।एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा, “अमन गौतम समेत दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया।”उन्होंने कहा, “पुलिस स्टेशन ले जाते समय गौतम की हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”हालांकि गौतम के परिवार का कहना है कि पुलिस ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
Read also-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भावुक हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार, पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
पुलिस ने आरोप का खंडन किया है। उसका कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने शख्स की मौत पर दुख जताया और दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Read also-ट्रेन हादसे की शिकार हुई बागमती एक्सप्रेस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एडीसीपी ने दिया बड़ा बयान- एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने कहा डायल 112…एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र विकास नगर के सेक्टर आठ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में जुआं चल रहा है, इस सूचना पर….वहां पर पहुंचे हैं। इस दौरान जुआं खेलते वक्त कुछ लोग वहां पर दिखाई दिए जो पुलिस का वाहन देखते ही वहां से भागने लगे। पुलिस कर्मियों द्वारा दौड़कर के दो लोगों को पकड़ा गया है।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित – जिनके नाम सोनू बंसल पुत्र श्रीकृष्णा, अमन गौतम पुत्र,,,,,लाल गौतम इनको पूछ ताछ के लिए वाहन पर बैठाया गया, इसी दौरान अमन गौतम की हालात बिगड़ने लगी जिसको देखते हुए तत्काल पीआरवी कर्मियों द्वारा उससे इलाज हेतु चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर की टीम के द्वारा उससे मृत घोषित कर दिया गया इस बात की सूचना मृतक के परिजन को भेजी गई है, साथ ही अन्य कार्रवाई चल रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter