सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, अभ्यार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

UP Police Constable Exam: Yogi government is strict regarding constable recruitment exam, candidates will get special facilities, up police sipahi bharti 2024 , up police constable bharti 2024 , up police constable recruitment re exam date , up police sipahi bharti re exam date announce , up police bharti news , up new anti paper leak act, #UPPolice, #UPPoliceInNews, #uppoliceexam2024, #uppoliceexam, #PoliceConstable, #UttarPradesh, #CMYogi, #YogiAdityanath, #BJPGovernment-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total new sin hindi

UP Police Re-Exam: पेपर लीक के कारण सिपाही भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। 60244 पदों पर भर्ती के लिए तारीखें निश्चित की गई है और 23,24,25,30 और 31 अगस्त 2024 को इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो अवधियों में किया जाएगा और प्रत्येक अवधी में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सकेंगे।

Read Also: हरियाणा में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डॉक्टर्स, मरीज परेशान

बता दें कि यह परीक्षा पेपर लीक के कारण रोकी गई थी और CM योगी ने यह ऐलान किया था कि यह परीक्षा 6 महीने बाद फिर से आयोजित की जाएगी। CM योगी ने यह भी कहा था कि यह परीक्षा एक निश्चित समय-सीमा, पारदर्शिता और उच्च मानकों के साथ आयोजित की जाएगी। यूपी सरकार द्वारा परीक्षा को पारदर्शी और स्पष्टता के साथ कराए जाने के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। परीक्षा की तैयारियां, परीक्षार्थियों का सत्यापन , परीक्षा केंद्रों का चयन और परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश प्रशासन द्वारा 19 जुलाई 2024 को ही जारी कर दिए गए हैं।


उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024- प्रशासन द्वारा परीक्षा में छेड़छाड़ और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 जारी किया गया है। इस अधिनियम के अनुसार परीक्षा में नकल करना और कराना, अनुचित साधनों का प्रयोग करना और प्रश्न पत्र के साथ छेड़छाड़ करना आदि दंडनीय अपराध है। यदि कोई ऐसे प्रकरण में शामिल हुआ तो उसे आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

Read Also: नॉन स्टिक बर्तनों में पकाते हैं खाना तो बिन बुलाए दावत पर आएगी ये खतरनाक बीमारी

परीक्षार्थियों को मिलेगा निःशुल्क बस सेवा का लाभ- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निगम परिवहन की ओर से परीक्षार्थियों को निःशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की दो कॉपी डाउनलोड करनी होगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की सहायता से इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *