Uttar Accident News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार यानी की आज 6 दिसंबर को रायपुरा थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। कार प्रयागराज से आ रही थी और ट्रक रायपुरा से आ रहा था।
Read Also: बाबा साहेब के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एसपी ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें आगे की देखभाल के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया।