Uttar Pradesh: लखनऊ में CM योगी ने 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों का लिया जायजा

Uttar Pradesh: CM Yogi reviews preparations for the 19th National Jamboree in Lucknow

Uttar Pradesh: लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड में आयोजित होने जा रही 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों का गुरुवार 20 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। 23 से 29 नवंबर तक होने वाले इस मेगा इवेंट में देशभर से हजारों स्काउट्स और गाइड्स शामिल होंगे।

Read Also: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर लहराने के लिए भगवा ध्वज तैयार, 25 तारीख को फहराएंगे PM मोदी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को राज्य की संस्कृति, परंपरा और नवाचार की झलक के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला लिया है। लखनऊ में होने वाली सात दिवसीय जंबूरी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देश भर से 40 हजार से ज्यादा मेहमान राजधानी पहुंचेंगे।इनमें 30 हजार स्काउट-गाइड कैडेट और 10 से 15 हजार अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे।  Uttar Pradesh

Read Also: CMO ने जांच के आदेश दिए, मेरठ में बच्चे के घाव पर फेवीक्विक लगाने का मामला

विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जंबूरी स्थल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर सुरक्षा और आवास व्यवस्थाओं को तेज़ी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेहमानों के स्वागत के लिए वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में विशाल टेंट सिटी तैयार की जा रही है। 4,500 टेंट, 1,600 शौचालय, 35,000 क्षमता वाला स्टेडियम, 100-बेड अस्पताल और 15 डिस्पेंसरी इस बात का प्रमाण हैं कि आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *