Uttar Pradesh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में सख्त कदम उठाया है। एएमयू प्रशासन ने दो बांग्लादेशी छात्रों को भविष्य में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने पर रोक लगा दी है। जबकि तीसरे छात्र को नोटिस जारी किया है। ये कार्रवाई शुक्रवार 27 दिसंबर को हुए पोस्ट के बाद हुई है। छात्रों भारत, हिंदुओं और महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट की गई थीं। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति के निर्देश के तहत जांच शुरू कर दी गई।
Read Also: पूर्व PM मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
दो पूर्व छात्र महमूद हसन और समीउल इस्लाम अब विश्वविद्यालय से जुड़े नहीं हैं। एलएलबी प्रोग्राम का छात्र महमूद हसन और पूर्व छात्र समीउल इस्लाम दोनों को एएमयू में भविष्य में प्रवेश लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। तीसरा, वर्तमान में बीए का छात्र मोहम्मद आरिफ रहमान रिफत को चेतावनी पत्र जारी कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की नसीहत दी थी। Uttar Pradesh:
Read Also: निगमबोध घाट पर होगा पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मामला तब सामने आया जब एएमयू छात्र अखिल कौशल ने 10 दिसंबर को विवादास्पद पोस्ट के सबूत मुहैया कराते हुए शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि पोस्ट में भारतीय महिलाओं, हिंदू आस्था, इस्कॉन संगठन, साथ ही उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों को निशाना बनाया गया। प्रशासन की शुरुआती प्रतिक्रिया से नाखुश कौशल और छात्रों ने सख्त उपायों की मांग करते हुए 23 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया।