आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-डंपर की टक्कर, 5 लोगों की मौत

Uttar Pradesh: Bus-dumper collision on Agra-Lucknow Expressway, 5 dead, Firozabad accident,Road Accident,UP Road Accident,Firozabad Road Accident, UP Road Accident News,road accident in up,UP News,bus-canter collision in Firozabad, #firozabad_city, #firozabad, #accident, #RoadAccident, #UttarPradesh, #UPNews, #agra

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार यानी की आज 9 नवंबर को सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब मथुरा से लौट रही टूरिस्ट बस डंपर से जा टकराई। Uttar Pradesh: 

Read Also: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच IT का बड़ा एक्शन, CM सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर रेड

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने नींद आने की वजह से कंट्रोल खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायल यात्रियों को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वालों में लखनऊ के मोहद्दीपुर का रहने वाला संदीप भी शामिल है। हादसे के समय बस में कुल 20 लोग सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Read Also: हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

फिरोजाबाद के ग्रामीण एएसपी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी नसीरपुर कट के पास आगरा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हुआ है जिसे कुछ कैजुअल्टी हुई है। तत्काल थाना पुलिस और आस-पास की फोर्स वहां मौके पर पहुंची और जो इंजर्ड थे उनको तेजी से एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। इसमें शुरूआती उसमें पांच लोगों की अब तक डेथ हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग मथुरा से लखनऊ वापस जा रहे थे। ड्राइवर ने रास्ते में खाना खाने के बाद शराब पी लिया था। जिसकी पुष्टी भी हुई है और ये एक्सीडेंट ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *