रविवार को गाजीपुर पुलिस ने गाजीपुर नगर पंचायत के साथ मिलकर गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के करीबी रियाज अंसारी के घर को ध्वस्त कर दिया।रियाज अंसारी के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम है और वे कुछ समय से फरार है।पुलिस ने कहा कि उनका आवास बिना नक्शे के अवैध अतिक्रमण पर बनाया गया था, जिसके कारण अधिकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर, ओमवीर सिंह ने कहा, “बहादुरगंज के वर्तमान चेयरमैन फरार हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनके सिर पर इनाम भी है। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और अपने घर पर अवैध निर्माण कराया। इसलिए, आज नगर पंचायत के साथ-साथ जिला पुलिस ने अवैध निर्माण को गिरा दिया।मुख्तार अंसारी वर्तमान में अलग-अलग आपराधिक आरोपों में यूपी की बांदा जेल में बंद है।
Read also-निर्यात पर रोक, भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से सात ट्रक प्याज वापस लौटाए गए
ओमवीर सिंह, एसपी गाजीपुर:बहादुरगंज में जो वर्तमान चेयरमैन हैं जो इस समय भगोड़ा भी हैं, इसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है तथा इनाम भी घोषित है। उसके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वहां अपने घर में ही काफी कुछ निर्माण करा रखा था। अपना कैंप ऑफिस इत्यादि जिसे आज नगर पंचायत ने जिला पुलिस के साथ मिलकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
