Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को महिला को अपने पति से झगड़े की वजह से अपनी आठ महीने की बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 30 सितंबर को बच्ची का शव घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया। जबकि परिवार ने बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Read Also: 10 साल बाद मिली बांग्लादेश को जीत, 16 रनों से स्कॉटलैंड को हराया
जांच के दौरान पुलिस ने मां जगमति को गिरफ्तार किया, जिसने अपराध कबूल कर लिया है। महिला ने बताया कि उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था और गुस्से में उसने बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। महिला ने ये भी कहा कि अपराध को छिपाने के लिए उसने ये शोर मचाया कि कोई जंगली जानवर उसकी बच्ची को उठा ले गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
