Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रोजा रखने वाले लोगों को सेहरी के लिए कुछ इस तरह से जगाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अब बाकी लोगों को ढोल बजाकर या आवाज लगाकर जगा रहे हैं।
Read Also: विंटेज सचिन ने प्रशंसकों को चौंकाया, इंडिया मास्टर्स ने जीता पहला IML खिताब
दरअसल, लाउडस्पीकर के ईजाद से पहले लोगों को इस तरह जगाने की ये परंपरा बेहद पुरानी है। अब ये परंपरा एक बार फिर जिंदा हो गई है। मुअज्जिन मस्जिदों से नमाजियों को उनकी रोजाना नमाज अदा करने के लिए अजान देते हैं। रोजा शुरू से पहले सेहरी होती है। इस दौरान खाना खाया जाता है और इसके बाद अजान होते ही रोजा शुरू हो जाता है।