संभल में लाउडस्पीकर पर रोक, सेहरी के लिए ढोल बजाकर और आवाज लगाकर जगाने की परंपरा फिर हुई जीवित

Uttar Pradesh: Loudspeakers banned in Sambhal, tradition of waking up people for Sehri by playing drums and shouting out loud revived, News from Uttar Pradesh, news from Sambhal, month of Ramadan, loudspeakers removed from mosques, Azan being given from the roof, announcement of Sehri and time, News from Uttar Pradesh, news from Sambhal, month of Ramadan, loudspeakers removed from mosques, Azan being given from the roof, announcement of Sehri and time

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रोजा रखने वाले लोगों को सेहरी के लिए कुछ इस तरह से जगाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अब बाकी लोगों को ढोल बजाकर या आवाज लगाकर जगा रहे हैं।

Read Also: विंटेज सचिन ने प्रशंसकों को चौंकाया, इंडिया मास्टर्स ने जीता पहला IML खिताब

दरअसल, लाउडस्पीकर के ईजाद से पहले लोगों को इस तरह जगाने की ये परंपरा बेहद पुरानी है। अब ये परंपरा एक बार फिर जिंदा हो गई है। मुअज्जिन मस्जिदों से नमाजियों को उनकी रोजाना नमाज अदा करने के लिए अजान देते हैं। रोजा शुरू से पहले सेहरी होती है। इस दौरान खाना खाया जाता है और इसके बाद अजान होते ही रोजा शुरू हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *