Prayagraj Mahakumbh: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के शुरू होने में अब तीन महीने बचे हैं, ऐसे में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु अच्छे से स्नान कर सकें, इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।इस बीच यूपी पुलिस तीस हजार कर्मियों की भर्ती करने की तैयारी में है।नए पुलिसकर्मियों को मेले की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहें।
Read Also: पूरी तरह से आत्मनिर्भर वायु सेना की दिशा में कोशिश करनी चाहिए- एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह
हिंदू धर्म में महाकुंभ मेला आस्था का प्रतीक है। हर 12 साल बाद ये देश के चार पवित्र शहर प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में से किसी एक जगह आयोजित किया जाता है।प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में शुरू होगा।
Read Also: तमिलनाडु कैबिनेट ने करीब 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को दी मंजूरी
राजेश द्विवेदी, एसएसपी, महाकुंभ मेला: इसके लिए जो भी पुलिस बल हमारे पास आ रहा है विभिन्न चरणों में आएगा। उसको ट्रेनिंग दी जाएगी। ना सिर्फ सुरक्षा के लिए कुंभ के बारे में, ताकि उन्हें एक सीख मिले और उन्हें पता रहे कि श्रद्धालुओं से किस तरह व्यवहार करना है। उन्हें कई लोगों को रास्ता बताना हो सकता है, कई लोग भटक सकते हैं। किस संसाधन से कहां जाएंगे इन सबकी जानकारी एक अच्छे तरीके से हमारा पुलिस बल उन्हें दे। इसकी उन्हें जानकारी दी जाएगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
