Uttar Pradesh: जैसे-जैसे महाकुंभ के आयोजन की तारीख करीब आ रही है, प्रयागराज का जिला प्रशासन मेले की तैयारियों में जी-जान से जुट गया है। 45 दिनों के महाकुंभ में देश भर से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
Read Also: DMRC की नई टैक्सी आपके सफर को बनाएगा आसान, महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा
उत्तर मध्य रेलवे ने मेडिकल इमरजेंसी हालात से निपटने की तैयारियों के टेस्ट के लिए सोमवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। रेलवे को भी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद है। इस वजह से रेलवे की तरफ से पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला अगले साल 14 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होगा।