बलिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या, पत्नी सहित चार लोग गिरफ्तार

Uttar Pradesh: Retired soldier murdered in Ballia, four people including his wife arrested, Ballia News Video, Online Ballia News Video, Ballia News Video Clips, Ballia Hindi News Video, Online Ballia News, Ballia News Video- #ballia, #BalliaNews, #UttarPradesh, #CrimeNews, #police

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में कोतवाली पुलिस ने कथित प्रेम संबंध के कारण एक सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को मंगलवार 13 मई को गिरफ्तार किया।

Read Also: सऊदी अरब में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, परमाणु समझौते के लिए ईरान ‘नए और बेहतर रास्ते’ पर चले

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि चारों आरोपियों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार 13 मई को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर रैन बसेरा की निवासी माया देवी ने अपने पति देवेंद्र कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 10 मई को दर्ज कराई थी। खरीद गांव के दियारे में पिछले शनिवार को पॉलिथीन में रखे मानव हाथ-पैर मिले थे। इसके बाद सोमवार को एक पुराने कुंए से एक शव बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त देवेंद्र राम (62) के रूप में हुई थी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक सिंह के मुताबिक, माया देवी की पुत्री अम्बली गौतम ने अपने पिता देवेंद्र कुमार की हत्या को लेकर अपनी मां और उसके सहयोगी अनिल यादव आदि के विरुद्ध सोमवार को पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को माया देवी और मिथिलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। माया देवी ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी कि अनिल यादव, मिथिलेश पटेल और सतीश यादव के सहयोग से उसने अपने पति की हत्या करके शव गायब करने का कार्य किया। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक देवेंद्र कुमार का धड़ सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली गांव के कुंए से बरामद किया गया। इनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि शव के अन्य अंग (हाथ व पैर) खरीद दरौली गांव के एक बाग में फेंक दिए गए थे जिसे सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा गत 11 मई को बरामद किया गया था।

Read Also: संभल जामा मस्जिद मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हरिहर मंदिर विवाद में फैसला सुरक्षित रखा

पुलिस टीम ने बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ले से अनिल यादव व सतीश यादव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पूर्व आरोपियों ने पुलिस टीम पर असलहे से जानलेवा हमला किया जिसके जवाब में पुलिस टीम की ओर से चलाई गई गोली अनिल यादव के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। अनिल के कब्जे से एक तमंचा और एक गोली बरामद की गई। अनिल यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि माया देवी ने कथित प्रेम संबंध के कारण इस घटना को अंजाम दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *