Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार यानी की आज 8 अप्रैल को ये जानकारी दी।
Read Also: एक इमारत के रोशनदान में गिरी 10 साल की बच्ची, मौत
बता दें, घटना सोमवार 7 अप्रैल की रात सरसावा इलाके में हुई। अपने भाई के साथ काम से लौट रहे आशीष के पास एक बैग में 5.92 लाख रुपये थे। दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसका बैग छीन लिया और इस दौरान एक लुटेरे का नकाब उतर गया। पहचाने जाने के डर से उसने आशीष को गोली मार दी। आशीष को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जहां उसका भाई उसे लेकर गया था। पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।