Ram Mandir News: 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस से मशहूर गुलाल और चंदन पाउडर अयोध्या भेजा जा रहा है।इस सामग्री का इस्तेमाल दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाने के लिए किया जाएगा।हाथरस के कारोबारियों को उम्मीद है कि श्रीराम मंदिर में आम लोगों के लिए दर्शन शुरू होने के बाद पूजा से जुड़े सामान की मांग बढ़ेगी।फिलहाल ये सामान अयोध्या, फैजाबाद, बाराबंकी समेत आस-पास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा है।
Read also-Ram Mandir: पीएम मोदी ने आज से शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, दिया ये खास संदेश
प्रवीण, मालिक, पैरेट कलर कंपनी: हाथरस के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 500 वर्ष बाद भगवान अपने गर्भगृह में विराजमान हो रहे हैं। उस स्थितियों को देखते हुए व्यापारियों की मांग बढ़ी है और चंदन टीका है, हवन सामग्री है इस तरह के जो पूजा सामग्री संबंधित आइटम है उनकी डिमांड बढ़ी है।” प्रवीण, मालिक, पैरेट कलर कंपनी:गुलाल का काम तो काफी पुराना है। लेकिन स्थिति को देखते हुए ये है कि व्यापारी होली पूरे साल में हिंदुओं का एक बड़ा त्योहार होता है और जहां-जहां डिमांड है एमपी हुआ, राजस्थान हुआ, यूपी हुआ ये जगह तो ज्यादा गुलाल का यूज होता ही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
