Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। बुलंद आवाज और, ईमानदारी के लिए मशहूर डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने 93 साल की उम्र में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।
पोते ने दी जानकारी
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल संभल से डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते ने ये जानकारी सांझा की है कि उनके दादा ने मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली।
पहले से बिमार थे शफीकुर्रहमान बर्क
दरअसल, सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उन्हें कुछ दिनों से हो रहे लूज मोशन के कारण काफी फिजीकल विकनेस हो गया था। जिसके बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनके पोते का कहना था कि उनके दादा की तबियत इलाज के बाद सुधरने भी लगी थी। मंगलवार यानी की आज 27 फरवरी को उन्हें आईसीयू में लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Read Also: Rajya Sabha Election : बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
2019 में पांचवी बार चुने गए थे सांसद
अगर बात करें डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के जीवन की तो उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था। वो अपनी इमानदारी और देश में मुस्लमानों की आवाज को बुलंद करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का साथ दिया था और सपा के फाउंडर मेंबर भी कहलाते थे। 4 बार विधायक और 4 बार सांसद रहने वाले बर्क 2019 में 5वीं बार सांसद बने थे।
बर्क के जीवन से जुड़े तथ्य
60 साल से भी ज्यादा की सियासी सफर तय करने वाले बर्क उम्र और अनुभव में मंडल के सबसे वरिष्ठ नेता माने जाते थे। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत चौधरी चरण सिंह के साथ की थी। वर्तमान में यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क पांच बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करा चुके थे। शफीकुर्रहमान बर्क इसके अलावा चार बार संभल सीट से विधायक भी चुने जा चुके थे। इसके साथ ही एक बार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

