आगरा में आम ले जा रहा वाहन फ्लाईओवर से गिरा, चार की मौत

Uttar Pradesh: Vehicle carrying mangoes falls from flyover in Agra, four dead, Agra news, agra latest news, agra today news, agra viral news, agra news update, agra police, agra, Agra News in Hindi, Latest Agra News in Hindi, Agra Hindi Samachar, Agra, Agra News, Agra Samachar, Agra Crime, Agra Police- #agra, #LatestNews, #police, #HindiNews,#AgraCrime, #accident

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर बुधवार यानी की आज 18 जून की सुबह एक लोडर वाहन के फ्लाईओवर से नीचे गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत कुमार के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में हुआ।  Uttar Pradesh: 

Read Also: फर्जी क्रिप्टो निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने हड़पी लोगों की कमाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि फिरोजाबाद से आम लेकर जा रहा लोडर वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ते समय कंट्रोल खो बैठा। उनके मुताबिक वाहन किनारे से फिसला और ऊंचाई से नीचे गिर गया। उनके मुताबिक वाहन सैर करने के बाद फ्लाईओवर के नीचे बैठे राजेश (65), रामेश्वर (60) और हरिबाबू (63) के ऊपर गिर गया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 22 साल के वाहन ड्राइवर कृष्ण की भी मौत हो गई।

Read Also: जम्मू-कश्मीर में फिर से खुले पार्क, पहलगाम हमले के बाद बंद हुए पर्यटन स्थलों में लौटी रौनक

एसीपी कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच से संकेत मिलता है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई होगी, जिससे ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि लोडर का हेल्पर घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *