Uttarakhand: देश भर में 2026 को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। उत्तराखंड की पर्यटन नगरी मसूरी पूरी तरह न्यू ईयर के रंग में रंगी नजर आ रही है. नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे है, होटल, होमस्टे और पर्यटक स्थलों पर रौनक साफ तौर पर देखने को मिल रही है। Uttarakhand
Read Also: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के साथ ठंड और कोहरे का दिखा असर, विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर रेंग रहे वाहन
सैलानी मसूरी पहुंचकर आबोहवा का लुत्फ ले रहे है।पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों मसूरी का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. ठंडी हवाएं, हल्का कोहरा और पहाड़ों की खूबसूरत वादियां न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और खास बना रही हैं। पर्यटक मॉल रोड, गन हिल, कंपनी गार्डन और कैंपटी फॉल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर मौसम और प्राकृतिक नजारों का जमकर आनंद ले रहे है।Uttarakhand
Read Also: जम्मू कश्मीर: चिल्लई कलां में बर्फबारी नहीं होने से श्रीनगर में पर्यटक निराश
नए साल को लेकर मसूरी में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो उधर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हरियाणा से मसूरी पहुंचे पर्यटक बताते है कि वो 3 साल से नए साल का जश्न मसूरी में ही मनाते है मसूरी का मौसम उनको आकर्षित करता है, उधर भारी संख्या में मसूरी पर्यटकों के रुख से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है।Uttarakhand
