Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार 5 अगस्त को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद गुरुवार सुबह बचाव दल ने एक और शव बरामद किया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। Uttarkashi Cloudburst
Read Also: खराब मौसम के बीच धराली में बचावकर्मियों ने 2 शव निकाले, NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची
एसडीआरएफ के आईजी मोहन जोशी ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि सुबह एक शव बरामद किया गया है। हम लापता लोगों को बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। मंगलवार दोपहर को आई आपदा में चार लोगों के मारे जाने की आशंका है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार को दो शव बरामद किए गए और 15 लोग लापता हैं। Uttarkashi Cloudburst
Read Also: Explainer: पहाड़ी राज्यों में क्यों फटते हैं बादल, विशेषज्ञ किसे मानते हैं सबसे बड़ी वजह
एसडीआरएफ के IG मोहन जोशी ने बताया कि एसडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर इस समय हैं और देहरादून से हेली सेवाएं लगातार, जैसे ही मौसम खुल रहा है, वहां से जो भी हमें रेस्क्यू के लिए मैनपावर की रिक्वायरमेंट है, इस तरह के इक्विप्मेंट्स हैं जो हमें इमर्जेंसी में की रिक्वायर्ड हैं, वो भी आ रहे हैं। एक डेड बॉडी मॉर्निंग में रिकवर हो गई है, बाकी जो मिसिंग हैं उनके लिए हम रेस्क्यू का काम कर रहे हैं। यहां पर मलबा 50 से 60 फीट तक जमा हो गया है।