फरवरी का महीना बहुत खास होता है, इस महीने में आने वाले वैलेंटाइन डे का इंतजार सभी को रहता है। फरवरी को प्यार का महीना ऐसे ही नहीं कहा जाता। वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक चलता है, जो 7 फरवरी से शुरू हो चुका है और 14 फरवरी तक चलेगा। वैलेंटाइन वीक के हर दिन का अपना अलग विशेष महत्व होता है। जानें वैलेंटाइन वीक में किस दिन को किस नाम से जाना जाता है।
वैलेंटाइन वीक 2022 लिस्ट
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं..हैप्पी रोज डे
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
Happy Rose Day
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

