VicePresidential Election: निर्वाचन अधिकारी और महासचिव, राज्यसभा पीसी मोदी ने की उपराष्ट्रपति पद पर राधाकृष्णन के निर्वाचन की घोषणा

VicePresidential Election, #ElectionOfficer, #RajyaSabha, #PCModi, #VicePresidentialElection, #Radhakrishnan, #PoliticalAnnouncement ,#IndiaPolitics, #Election2025, #DemocracyInAction, #LeadershipTransition,
VicePresidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी और महासचिव राज्यसभा पीसी मोदी ने एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के निर्वाचन की घोषणा की है-पीसी मोदी ने बताया कि – भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए 17वें निर्वाचन हेतु सूचना दिनांक 7 अगस्त, 2025 को जारी की गई। नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख तक कुल 68 (अड़सठ) नामांकन-पत्र प्राप्त हुए। जांच के पश्चात्, बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी और  सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा दाखिल नामांकन-पत्र वैध पाए गए।
जैसा कि आप अवगत हैं, उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन में नामनिर्दिष्ट सदस्यों सहित सभी संसद सदस्य मतदान करने के पात्र हैं। कुल 788 निर्वाचकों  में से 245 राज्य सभा से हैं और 543 लोक सभा से हैं। राज्य सभा में 6 रिक्तियां और लोक सभा में 1 रिक्ति है। अत:, कुल 781 निर्वाचक हैं।उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2025 के लिए मतदान जो आज, 9 सितम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 10.00 बजे कमरा संख्या एफ-101, वसुधा, प्रथम तल, संसद भवन, नई दिल्ली में प्रारंभ हुआ, वह अपराह्न 5.00 बजे समाप्त हुआ.VicePresidential Election

 Read also- CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उप-राष्ट्रपति, 452 वोट मिले

781 निर्वाचकों में से 786 निर्वाचकों ने मतदान समाप्ति अर्थात्, अपराह्न 5.00 बजे से पहले अपने-अपने मतदान किए।  तदनुसार, निर्वाचकों  का कुल मतदान 98.2 % प्रतिशत रहा। मतदान के लिए केवल एक मतपेटी का उपयोग किया गया, जिसे मतदान समाप्ति के तुरंत बाद अपराह्न 5.00 बजे निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों और निर्वाचन प्रेक्षकों की उपस्थिति में मुहरबंद किया गया.VicePresidential Election
 मतों की गणना अपराह्न 6.00 बजे आरंभ हुई। मतपेटी निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों, निर्वाचन प्रेक्षकों और मतगणना अधिकारियों, जिन्हें मैंने मतों की गणना में मेरी सहायता के लिए नियुक्त किया था, की उपस्थिति में खोली गई। मतपत्रों को निकाल कर सर्वप्रथम उनकी जांच की गई, वैध और अवैध मतपत्रों तथा डाक के माध्यम से भी प्राप्त एक मतपत्र को अलग-अलग किया गया और प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त प्रथम वरीयता के मत के अनुसार वैध मतपत्र वितरित किए गए। डाक मतपत्र को मतदाता द्वारा अपना मत डालने से इंकार करने के कारण वापस लिया गया और रद्द कर दिया गया है.VicePresidential Election
  767 मत दिए गए, जिनमें से 752 वैध और 15 अवैध थे। किसी उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने हेतु पर्याप्त कोटा का निर्धारण दोनों उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रथम वरीयता के कुल मतों को दो से भाग करके भागफल में एक मत जोड़कर किया गया। उपर्युक्त कोटा 377 था। जैसा कि आप सभी अवगत हैं, उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन के लिए मतों का मान एक (1) है।  श्री बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरीयता के मत प्राप्त हुए हैं और.VicePresidential Election VicePresidential Election.VicePresidential Election           
 सी. पी. राधाकृष्णन को 452 प्रथम वरीयता के मत प्राप्त हुए हैं। चूंकि सी. पी. राधाकृष्णन को अपेक्षित कोटे से अधिक प्रथम वरीयता के मत प्राप्त हुए, इसलिए राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन नियम, 1974 के नियम 35 के साथ पठित राष्ट्रपतीय और

Read also- Bollywood: आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की सलमान खान ने शुरू की शूटिंग

उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 (1952 का 31) की धारा में अंतर्विष्ट उपबंधों के अनुसरण में मैं, पी.सी. मोदी, उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2025 के लिए निर्वाचन अधिकारी, एतद्द्वारा घोषित करता हूं कि सी. पी. राधाकृष्णन, निवासी जल भूषण, राज भवन, वॉकेश्वर, मालाबार हिल, मुंबई – 400035  भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए विधिवत् निर्वाचित हुए हैं। राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 की धारा 12 और राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन नियम, 1974 के नियम 35 के अधीन वर्तमान उपबंधों के अनुसार परिणाम भारत निर्वाचन आयोग तथा विधि और न्याय मंत्रालय को प्रेषित किया जा रहा है।
 कुल मिलाकर, 17वां उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। मैं इस अवसर पर उम्मीदवारों और उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों को उनके सहयोग जिससे यह कार्यवाही शीघ्र संपन्न हो सकी, के लिए आभार प्रकट करता हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *