VITEEE Result 2024: आज यानी शुक्रवार 3 मई को VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि आज वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कहां आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं इस ऑर्टिकल के निचे आपको उसका लिंक मिल जाएगा।
Read Also: Class 10th 12th Result 2024: जारी होने वाला है सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट
बता दें, 19 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी और VITEEE स्कोर वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में VIT द्वारा पेश किए जाने वाले बीटेक प्रोग्रामों में एडमिशन देगा। जिन उम्मीदावारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो VITEEE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको एक खास बात का ध्यान देना होगा वो ये है कि आपके पास आपका विद्यार्थियों को आवेदन संख्या और पासवर्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा आप इस https://viteee.vit.ac.in/ लिंक पर भी क्लीक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Read Also: Raebareli Lok Sabha Seat: अमेठी छोड़ रायबरेली से राहुल भरेंगे पर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
रिजल्ट के बाद जल्ट ही अब VIT काउंसलिंग की तारीखों की भी घोषणा कर करेगा। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति दी जाती है। वे विशिष्ट स्थानों, कार्यक्रमों और शुल्कों के लिए विकल्प दे सकते हैं। प्राप्त रैंक और उपलब्ध विकल्पों के मिलान पर पुरस्कार निर्धारित होगा। VIT वेल्लोर, VIT चेन्नई, VIT AP और VIT भोपाल के सभी चार कैंपस में एक लाख तक की रैंक वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य होंगे। VIT AP और VIT भोपाल कैंपसों में काउंसलिंग केवल एक लाख से अधिक रैंक वाले उम्मीदवारों को मिलेगी।
