एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद ही हैरानजनक है। बेंगलुरू में भगवान वेंकेटश्वर मंदिर का है जहा एक महिला शिवलिंग के पास जा कर बैठ गई बस इसी बात से मंदिर के पुजारी भड़क गए और उस महिला को पीटने लगें। घसीटकर मंदिर से बाहर ले जाने लगें जिसे आप वीडियों में साफ तौर पर देख सकते है। अब सवाल उठता है उस महिला का उतना बड़ा कोई कसूर भी न था लेकिन इसके बावजूद महिला के साथ ऐसी बर्बरता कैसे की जा सकती है।
जहां स्त्रियों का सम्मान नहीं वहां भगवान नहीं बसते। pic.twitter.com/dZNf03KaW1
— Raksha (@raksha_s27) January 6, 2023
Read also:भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिया संन्यास, आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलती आएंगी नजर
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग तरह तरह की तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहें है। तो वहीं कुछ लोग इस बात का भी दावा कर रहें हैं कि जिस मंदिर में पुजारी और कर्मचारी मिलकर एक महिला के साथ ऐसी ज्यादती कर रहे है। जहां एक महिला का सम्मान नही तो भगवान कैसे हो सकते है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

