Weather: श्रीनगर में शीतलहर के चलते सोमवार सुबह तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले, रविवार को तापमान माइनस चार डिग्री और शनिवार को माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यहां घूमने आए सैलानी हों या स्थानीय लोग, सभी को ठंड सता रही है। घाटी के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में सुबह कोहरा और ठंड का कहर जारी है। Weather:
Read also- Pulwama: NIA ने ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में आठ जगह की छापेमारी
ठंड से बचने के लिए लोग भारी जैकेट और ऊनी कपड़ों में नजर आ रहे हैं, कई लोग ‘कांगड़ी’ से गर्माहट पाते भी दिखे। कोयले से गर्म रहने वाली ‘कांगड़ी’ को कश्मीरी पीढ़ियों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं।लोगों ने बताया कि सर्दियों में बढ़ती परेशानियों को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से पर्याप्त पानी और बिजली की आपूर्ति करने की अपील की है।Weather:
Read also- Madhya Pradesh Crime : मध्य प्रदेश में जमीन विवाद को लेकर 3 किसानों की मौत, 4 अन्य घायल
मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कश्मीर में शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है, जिससे न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहने की संभावना है।हालांकि, बर्फबारी के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर के मध्य से पहले इसके आसार नहीं हैं।Weather:
