Weather: मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार यानी आज 11 अगस्त को उत्तर पूर्वी राजस्थान में अगले तीन से चार दिनों तक तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। इससे पहले मौसम विज्ञान ने शनिवार को कहा कि जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभागों में अगले पांच से सातों दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां सक्रिय रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले पांच से छह दिनों तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो सकती है। शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है।
Read Also: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में प्रदर्शन जारी
Read Also: पंजाब के होशियारपुर में बाढ़ का कहर, 11 लोगों से भरी कार बाढ़ में बही
आईएमडी के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों में उत्तर पूर्वी राजस्थान पर एक सर्कुलेशन बना है और मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति पर है। ये सर्कुलेशन एक ही जगह पर जारी है और भरतपुर, कोटा समेत कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। और अगले तीन से चार दिनों तक होती रहेगी। Weather