Weather : देश के ज्यादतर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। हालांकि, दिल्ली में बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग (Weather ) ने अगले 4-5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। जिसके चलते अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई है। उसके बाद 19 जुलाई से 22 जुलाई तक फिर से हल्की बरसात का दौर जारी रहेगा।
Read also- Cyber Crime: देश में साइबर ठगों ने मचाया कोहराम,नए – नए तरीकों से कर रहे चोरी,बरतें सावधानी
IMD के अनुसार 18-20 जुला ईतक तमिलनाडु, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं. कर्नाटक, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय और गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की संभावना है।
Read also –Cyber Crime: देश में साइबर ठगों ने मचाया कोहराम,नए – नए तरीकों से कर रहे चोरी,बरतें सावधानी
मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम? भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 17 जुलाई को मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। जबकि अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
