मुंडक्कई हिल्स में भारी बारिश से वायनाड के चूरलमला में बाढ़ आई, बढ़ा कबनी नदी का जलस्तर

Weather Update: Heavy rains in Mundakkai Hills caused floods in Choorlamla, Wayanad, water level of Kabani river increased,

Weather Update: केरल के मुंडक्कई हिल्स में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बुधवार यानी की आज 25 जून को वायनाड जिले के चूरलमला गांव में बेली ब्रिज के पास अचानक बाढ़ आ गई।  Weather Update

Read Also: जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का दबाव, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ये इलाका मंगलवार 24 जून की रात से ही लगातार भारी बारिश की चपेट में है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अचानक आई बाढ़ का मुख्य कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बारिश है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और अधिकारियों ने जनता से शांत रहने और घबराने से बचने की अपील की है।

Read Also: दिल्ली में मानसून की तैयारी, लोक निर्माण विभाग ने एक ही दिन में भरे 3,400 से ज्यादा गड्ढे

इसी बीच, लगातार हो रही बारिश के कारण कबनी नदी के मानंतवाड़ी और पनमरम क्षेत्रों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बाणासुरा सागर बांध में जल प्रवाह के स्तर में भारी वृद्धि के चलते रेड अलर्ट जारी है। आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *