(अजय पाल)Weather Today : जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है । भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में गलन पड़ने लगी है.दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इसका असर दिखाई दे रहा है ।रविवार सुबह दिल्ली में कोहरा देखने को मिला । इस दौरान लगो ठंड से कापते दिखे। इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल के कुछ स्थानों पर बारिश और राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इससे पहले शनिवार को दिनभर धूप खिली रही और तापमान में मामूली इजाफा दर्ज किया गया.
Read also-सैंटा क्लॉज के रूप में क्रिसमस पर तीन दशकों से खुशियां फैला रहे हैं सलीम अहमद
वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सिंथन टॉप पर जबरदस्त बर्फबारी हुई. इसके अलावा घाटी में सुबह के समय बादल छाए रहे. हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम भी साफ नजर आया . राजधानी श्रीनगर समेत इलाके के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. जहां एक दिन पहले पहले तापमान माइनस 3.3 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी हुई । हालांकि इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं आई और यहां रात में पारा दो से चार डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा, वनस्थली, जोधपुर और फलौदी में भी हल्की बारिश हुई है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
