Weather Update- दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. पिछले 88 साल बाद दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में सबसे ज्यादा (Weather Update ) बारिश हुई है.इस भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार को हुई बारिश से राहत तो मिली, लेकिन इस बारिश ने इतनी तबाही मचाई कि दिल्ली को तबाह कर दिया है.पिछले 88 साल बाद दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई. भारी बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव हो गया. वहीं दुसरी और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट T1 की छत गिर गई । जिसमें 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.
बता दे कि बृहस्पतिवार सुबह भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में उमस से राहत दिलाने वाली अच्छी वर्षा हुई थी। लेकिन रात करीब 3 बजे शुरू हुई वर्षा शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह सुबह 5 बजे तक सफदरजंग पर 148.5 मिमी और साढ़े आठ बजे तक 228.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यह 28 जून 1936 के बाद 88 सालों में इस माह की 24 घंटे की अभी तक की सर्वाधिक वर्षा है।
Read also- कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम के राज्यसभा में बेहोश होने के बाद खरगे ने अस्पताल में की मुलाकात
Read also- बिप्लब देब के नेतृत्व में चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 25 डिग्री रह सकता है। रविवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आपको बता दे कि 4 जुलाई तक रोजाना ही वर्षा होने का अनुमान है, हर दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी है। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक आ सकता है।
