Weather: मौसम विभाग ने रविवार तक उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के हालात का अनुमान लगाया है।झांसी में शनिवार को भीषण गर्मी का असर साफ दिखाई दिया।दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने के कारण सड़कें सुनसान थी और जो लोग बाहर निकले भी, वे ठंडे पेय पदार्थ और जूस की दुकानों पर राहत लेते देखे गए। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी भीषण गर्मी की तपीश को महसूस किया जा सकता है। इस हफ्ते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने के साथ ही वाराणसी में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों और निर्जलीकरण से निपटने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
Read Also: पाकिस्तान अब होगा बेनकाब, भारत का सर्वदलीय डेलिगेशन विश्व मंच पर ले जाएगा ऑपरेशन सिंदूर का सच
शहर के जिला अस्पताल में गर्मी से होने वाली बीमारियों से पीड़ितों के लिए दस बिस्तर अलग रखे गए हैं। इसके अलावा अस्पताल आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी और ORS की भी व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन को जरूरी सावधानी बरतने और स्थानीय लोगों को गर्मी से बचाने के लिए उपाय लागू करने का आदेश दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है और अधिकांश जगहों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
