West Bengal: बीजेपी ने मंगलवार 27 अगस्त को राज्य सचिवालय नब्बाना तक मार्च में हिस्सा लेने वालों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। बंद का असर अलग-अलग जगहों पर देखने को मिल रहा है।
Read Also: BJP सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों ने की कार्रवाई की मांग
बता दें, कोलकाता के बिधाननगर में कुछ दुकानें खुली देखी गईं। दिन के शुरुआती घंटों में सड़कों पर यातायात रोजाना की तरह सामान्य नजर आया।दक्षिण 24 परगना में, बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ सड़कों पर उतरे और टीएमसी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। ऐसा ही नजारा बैरकपुर में देखने को मिला। राज्य के दूसरे हिस्सों की तरह सिलीगुड़ी में भी किसी भी अनचाही घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
