West Bengal: पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बांग्लादेशी नागरिकों के वापस अपने देश जाने का सिलसिला लगातार जारी है, ये बांग्लादेशी नागरिक वर्षों से पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे थे। West Bengal
Read Also: G20 Summit: G20 समिट में बड़ा विवाद- रामाफोसा ने अगली अध्यक्षता अमेरिकी प्रतिनिधि को सौंपने से किया इनकार
उत्तर 24 परगना जिले के हाकिमपुर गांव की सड़कों पर बांग्लादेशी नागरिक सीमा पार करके अपने देश लौटने का इंतजार कर कर रहे हैं। कई बांग्लादेशी नागरिकों का कहना है कि वे यहां पर छोटा मोटा काम करते थे और बिचौलियों को पैसा देकर पश्चिम बंगाल में आए थे। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि बांग्लादेशी नागरिकों का वापस पलायन पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया की वजह से ही हो रहा है।
Read Also: Crystal Fortress: गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन “Crystal Fortress” की सराहना की,कहा-हमारी सरकार पूरे…
सीमा सुरक्षा बल के जवानों के मुताबिक, सत्यापन के बाद हर दिन लगभग 150-200 लोगों को वापस भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों का पलायन कभी नहीं देखा है। अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस जारी है। ऐसे में बांग्लादेशी नागरिकों का पलायन भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
