RG Kar Case: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में दोषी करार आरोपित संयज रॉय की मां ने कहा कि संजय रॉय उनके लिए मर चुका है। वो उनका बेटा नहीं है।कोलकाता की एक विशेष अदालत ने संजय रॉय को उमक्रैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने मृतका के परिजनों को 17 लाख का मुआवजा देना का भी फैसला सुनाया है।आरोपित की मां ने कहा, “मुझे मामले के बारे में नहीं पता, मुझे नहीं पता कि संजय रॉय कौन है। नहीं, वो मेरा बेटा नहीं है। मेरे लिए वो मर चुका है। वो अब मेरा बेटा नहीं है।संजय रॉय कोलकाता पुलिस के साथ नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम करता था।
Read also-PM मोदी के विकसित भारत विजन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने NCC कैडेट्स से की ये अपील
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय के खिलाफ कोर्ट ने सजा सुना दी है। कोलकाता की एक विशेष अदालत ने संजय रॉय को उमक्रैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने मृतका के परिजनों को 17 लाख का मुआवजा देना का भी फैसला सुनाया है।
Read also-Bigg Boss18: बिग बॉस न जीत पाने पर छलका टीवी एक्टर Vivian Dsena का दर्द, बोले- निराश नहीं हूं
दरअसल, संजय रॉय पर रेप और हत्या का आरोप साबित होने के बाद कोर्ट में सजा पर बहस चल रही थी। इस दौरान संजय रॉय ने आरोप लगाया कि उन्हें दस्तावेजों पर जबरन साइन कराए गए। जज ने उनसे कहा कि वे दोषी हैं और रेप की धारा में उन्हें आजीवन कारावास मिल सकता है, जबकि हत्या के लिए मृत्युदंड या आजीवन कारावास दिया जा सकता है। सीबीआई के वकील ने फांसी की सजा की मांग की, कहा कि इस कांड से पूरा देश हिल गया था और सजा से समाज में विश्वास आएगा। दोषी को फांसी की सजा मिले, इससे समाज का विश्वास बहाल करना होगा। माता-पिता ने अपनी बच्ची को खो दिया।