Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रनों से दी मात

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024(Women’s T20 World Cup 2024) के मुकाबले में भारत ने बुधवार को दुबई में श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारत की तरफ से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार पारी ने इस जीत में अहम योगदान दिया।

Read Also: नहीं रहे देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

भारत की तरफ से शैफाली वर्मा ने 43 रन और स्मृति मंधाना ने 50 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत की 52 रनों की पारी ने भारत के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में मदद की, जो टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका 19.5 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। ये श्रीलंका की लगातार तीसरी हार थी, जिसकी वजह से अब टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

Read Also: सरकार की ओर से दशहरे का तोहफा, 2028 तक फोर्टिफाइड चावल की सप्लाई को मिली मंजूरी

तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत के साथ, भारत ग्रुप ए से अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है। न्यूजीलैंड से मिली हार से भारत के नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ा था। ये टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। भारत का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *