मुंबई: शादी में मेहमान जिस चीज़ पर सबसे पहले नज़र डालते हैं वो है खाना! हर निवाले के साथ फूफा जी और मौसा जी ‘फ़ूड-क्रिटिक्स’ बन जाते हैं। इस वक़्त हर किसी के दिमाग में एक ही शादी का खुमार है- कटरीना कैफ और विक्की कौशल। शादी से जुडी हर डिटेल की तरह अब फैंस यह भी जानने को बेताब हैं की आखिर इस शादी शादी का मेन्यू क्या होगा?
सूत्रों की मानें तो शादी में कचौड़ी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट की लाइव स्टॉल्स लगेंगे। इसके साथ ही कबाब और फिश प्लैटर्स जैसी कुछ नार्थ इंडियन डिशेस भी होंगी। पारंपरिक राजस्थानी खाने का भी इंतज़ाम किया जायेगा जिसमे दाल-बाटी के साथ 15 तरह की दालें होंगी। यहाँ गोल-गप्पे और पान का स्टाल को भी लगवाया जायेगा।
भारतीय व्यंजनों के साथ ही इस शादी में इटालियन शेफ का बनाया हुआ वाइट और ब्लू कलर का 5 टायर टिफनी केक भी होगा। मेन्यू में इस केक को जगह की वजह है विक्की और कटरीना की वाइट-वेडिंग। बता दें की कटरीना और विक्की दो तरह से शादी करेंगे, एक पंजाबी रीति-रिवाज से और दूसरी व्हाइट वेडिंग।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
