(अजय पाल) अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुआ है। 11 साल की आराध्या बच्चन का कोर्ट में याचिका दायर करना चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसल फेक न्यूज मामले में बच्चन परिवार की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गयी । याचिका में आराध्या बच्चन की लाइफ स्टाइल व हेल्थ को लेकर YouTube पर फेक जानकारी शेयर की गयी थी।जिसके कारण बच्चन परिवार खास नाराज नजर आया। जिसको लेकर बच्चन परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
सोशल मीडिया वेबसाइट में कौन सी खबर को गलत तरीके से प्रजेंट कर दी जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता है। अक्सर सेलिब्रिटी इस बात को लेकर शिकायत करते रहते है। हाल में कुछ ऐसा हुआ अभिषेक व ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन के साथ।
दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी
आराध्या बच्चन की तरफ से 2 You Tube चैनल व एक वेबसाइट के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है।बच्चन परिवार की ओर से दाखिल याचिका मे कहा गया आराध्य अभी छोटी है । उसके बारे में फेक न्यूज You Tube या सोशळ मीडिया में अपलोड करना परेशानी का विषय है।
Read also –लॉरेंस गैंग ने राखी सावंत को भी दी धमकी, लिखा सलमान से दूर रह वरना तुझे……..!
आराध्या बच्चन के खिलाफ You Tube में चलाए गए फेक वीडियो
आपको बता दे कि ऐश्वर्या व अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की तरफ से कोर्ट में दी गयी याचिका में कहा बच्चन परिवार की तस्वीरों को यूट्यूब पर गलत तरीके से अपलोड किया गया । जिसमें आराध्या बच्चन की सेहत ठीक नहीं है ।और बच्चन परिवार ने आराध्या के इलाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया इस तरह की गलत जानकारी दी गयी है। बच्चन परिवार की ओर से यह मांग की गयी हाई कोर्ट यूट्यूब को आदेश दे कि इस तरह के झूठे वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

