(अजय पाल)- एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को दिल्ली में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एशियाई खेल में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. भारत ने चीन में हुए एशियाई खेल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 स्वर्ण पदक सहित कुल 107 पदक जीता है।
Read also- नहीं जमा करा पाए 2000 का नोट, सिर्फ इन 19 शहरों में अब भी है बदलने का मौका
100 पदक जीतने पर पीएम ने दी थी बधाई –एशियाई खेल में भारत ने जिस दिन 100 पदक जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था उस दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी थी. तब पीएम मोदी ने कहा था कि वो खिलाड़ियों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे. भारत के लिए यह दिन ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए एशियाई खेल में 100 पदक जीतने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया था. उन्होंने कहा था कि भारत के लोग इस बात से गौरवान्वित हैं कि हम 100 पदक जीतने की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं.मैं अपने देश के एथलीटों को बधाई देता हूं. खिलाड़ियों ने हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है.प्रधानमंत्री इस मौके पर खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
