नहीं जमा करा पाए 2000 का नोट, सिर्फ इन 19 शहरों में अब भी है बदलने का मौका

 2000 का नोट कैसे बदलें,RBI गवर्नर ने 2000 के नोट पर उठ रहे तमाम सवालों का दिया

(अजय पाल)-देश में अब 2000 के नोटों को चलन से बाहर हो गए है।भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने लोगों को 7 अक्टूबर तक बैंकों से इसे बदलने का ऑप्शन दिया था।अगर आप अभी भी 2000 के नोट नहीं बदल पाए हैं,तब यह  खबर आपके काम की है। बता दे कि नई गाइडलाइन के अनुसार  सिर्फ इन 19 शहरों में जाकर नोट बदल सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन 19 शहरों के नाम बता रहे है।आइए जानते है

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने 2000 के नोटों को भले ही चलन से बाहर कर दिया है,लेकिन इनका लीगल टेंडर अभी भी बना हुआ है.इसका मतलब ये हुआ कि कानूनी तौर पर 2000 के नोट अभी भी अवैध नहीं हुए हैं.इन नोटों को अब भी आरबीआई के रीजनल ऑफिसेस में एक्सचेंज करा सकते है ।

नियम पुराने ही मान्य होंगे –अगर आप 2000 नोट को बदलना चाहते हैं,तब आप भी एक बार में 2000 के 10 नोट यानी 20,000 रुपये ही बदलवा सकते है।अगर आप खुद नहीं जा सकते हैं,तो आप अपने नोट आरबीआई के रीजनल ऑफिस में भारतीय डाक से भिजवा सकते हैं.साथ में आपको अपनी बैंक डिटेल्स भेजनी होंगी, ताकि नोटों का अकाउंट आपके खाते में क्रेडिट हो सके।

Read also-Rajasthan Election:टिकट मिलने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने क्या कहा?

इन शहरों में बदलेंगे 2000 के नोट जाने – बता दे कि आरबीआई के रीजनल ऑफिस देश के 19 शहरों में हैं. यहां जाकर लोग अपने 2000 के नोट बदल सकते हैं. अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो खुद से दफ्तर जाकर अपने नोट बदलवा सकते हैं, ।
1.अहमदाबाद
2.बेंगलुरू
3.बेलापुर
4.भोपाल
5.भुवनेश्वर
6.चंडीगढ
7.चेन्नई
8.गुवाहाटी
9.हैदराबाद
10.जयपुर
11.जम्मू
12.कानपुर
13.कोलकाता
14.लखनऊ
15.मुंबई
16.नागपुर
17.नई दिल्ली
18.पटना
19.तिरुवनंतपुरम

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *