Pawan Khera on ED Raids: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी पर कार्रवाई हुई। ये एक परंपरा है अब तक क्या होता था कि जहां चुनाव हो किसी स्तर का हो मोदी जी पहुंच जाते थे। अब मोदी जी का प्रभाव खत्म तो अब जहां चुनाव हो और किसी स्तर का चुनाव हो ईडी जी पहुंच जाती है, फर्क कुछ नही पड़ने वाला। राजस्थान के लोगों ने पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार की योजनाओं को सराहा है इस बार फिर से वो कांग्रेस को आशीर्वाद देना चाहते है।
Read also-MP Election: छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद कमलनाथ ने किया नामांकन
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर ईडी की छापेमारी अब परंपरा बन गई है।उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी जी वहां पहुंचते थे लेकिन इन दिनों मोदी जी का प्रभाव खत्म हो गया है। अब जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां पर ईडी पहुंच जाती है। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस नीतियों की सराहना की है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चुनावी राज्य में कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के परिसरों पर छापेमारी की।200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को वोटो की गिनती होगी।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
