Delhi: कांग्रेस मुख्यालय में हुई बड़ी बैठक- संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिया डेडलाइन का अल्टीमेटम

Delhi: संगठन सृजन अभियान” के जरिए कांग्रेस ने बड़ी तैयारी की है ।14 राज्यों में नियुक्तियां पूरी कर ली गयी है वही, 6 नए राज्यों में प्रक्रिया शुरू है। दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने महत्वपूर्ण बैठक कर “बिना देरी किए 15 दिन में तैयार जिला समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू करने के निर्देश दिए है।  Delhi: 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आज इंदिरा भवन में एक महत्त्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों ने भाग लिया है।इन राज्यों में जिला कांग्रेस कमेटी DCC अध्यक्षों की नियुक्तियाँ ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं।Delhi: 

Read also- CM पिनाराई विजयन ने केंद्र पर निशाना साधते हुए गणतंत्र दिवस पर एकता का किया आह्वान

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अब तक 14 राज्यों में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत DCC अध्यक्षों की नियुक्ति सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है, जिसमें कुल 525 नए DCC अध्यक्षों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, छह और राज्यों में इस प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की गई है, जो संगठनात्मक मजबूती के अगले चरण का संकेत है।Delhi: 

​DCC समितियों के गठन पर स्पष्ट निर्देश: बैठक में PCC को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे 15 दिनों के भीतर DCC समितियों का गठन करें, 30 दिनों के भीतर ब्लॉक समितियों का गठन करें और 60 दिनों के भीतर मंडल, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर की समितियों का गठन करें। इस प्रक्रिया में सभी समुदायों, विशेषकर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यकों के उचित प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, उन्हें जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है।

Read also-  कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भव्य प्रदर्शन के कोरियोग्राफर संतोष नायर ने कहा- ‘वंदे मातरम् सबको एकजुट करता है’

  1. मजबूत संगठन निर्माण पर जोर: केसी वेणुगोगोपाल ने कहा कि ‘संगठन सृजन अभियान’ एक मजबूत, सक्रिय और जन-उन्मुख संगठन को जमीनी स्तर से बनाने में केंद्रीय भूमिका निभाता है। यह अभियान कांग्रेस पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।Delhi: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *