मध्य प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई के मामले में भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत मेट्रो रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है।
Read Also: Sports News: टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल का कटा पत्ता
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा, “भोपाल देश का 26वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो सेवा शुरू हुई है। मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई के मामले में भारत 1,083 किलोमीटर के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है। आज जोड़े गए सात किलोमीटर के साथ यह आंकड़ा 1,090 किलोमीटर हो गया है।”
उन्होंने बताया कि चीन इस सूची में पहले स्थान पर है, जबकि अमेरिका 1,400 किलोमीटर के मेट्रो नेटवर्क के साथ दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “देश में लगभग 900 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजनाओं का काम जारी हैं। इनमें से 300 किलोमीटर के जुड़ने के साथ ही भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।”
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित थे। भोपाल मेट्रो के पहले चरण के तहत ‘ऑरेंज लाइन’ का प्राथमिक कॉरिडोर लगभग सात किलोमीटर लंबा है, जिसमें आठ एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जन परिवहन परियोजना शहर की व्यस्त सड़कों पर यातायात को सुगम बनाएगी और प्रदूषण कम करने में भी मददगार होगी।
Read Also: Congress: मनरेगा को लेकर सोनिया गांधी ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, काले कानून’ के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
भोपाल मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपये है, जबकि प्राथमिक कॉरिडोर पर 2,225 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि सात किलोमीटर लंबे इस खंड से प्रतिदिन करीब 3,000 यात्रियों के सफर करने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
