WPL 2026: महिला प्रीमिर लीग में गुजरात जायंट्स ने कप्तान एशले गार्डनर के तूफानी 65 और जॉर्जिया वेयरहम की 10 गेंदों में 27 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन (38) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आईं गार्डनर ने अनुष्का शर्मा (30 गेंदों में 44 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 170 रनों के पार पहुंचाया। उन्होंने 41 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
Read Also: बुर्का, मास्क या नकाब पहनने वालों को गहने नहीं बेचेंगे व्यापारी! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनीं लेकिन उनके बाद खेलने आईं वेयरहैम ने 10 गेंदों में 27 रन( एक चौका और तीन छक्के) जड़ दिए। इससे गुजरात जायंट्स का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। भारती फुलमाली भी दो छक्कों की मदद से सात गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी में एक्लेस्टोन सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 32 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने एक-एक विकेट लिया। स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने अपने तीन ओवरों में 32 रन दिए। WPL 2026 WPL 2026
