(अजय पाल)-बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ताली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है बते दि कि फिल्म ताली में सुष्मिता सेन एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करेगी। फिल्म ताली में ट्रासजेडर का रोल प्ले करके अभिनेत्री के काम की खूब सराहना की जा रही है।
हाल में सोशल मीडिया में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैन्स का अच्छा खासा रिस्पांस मिला फिल्म ताली को लेकर सुष्मिता सेना काफी एक्साइटेड है क्योकि उनकी जिंदगी के सबसे चैलेंजिंग रोल में से एक है
ताली एक सत्यघटना पर आधारित सीरीज है. यह एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की बायोपिक भी है. सुष्मिता ने सीरीज में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाया है. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह सुष्मिता के करियर का सबसे दमदार रोल है।
Read also-सिरदर्द से हैं परेशान? दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स ..मिलेगा आराम
इस सीरीज के माध्यम से गणेश से गौरी करने बनने के दर्दनाक और अपमाजनक सफर को दिखाया गया है सीरीज ट्रांसजेंडर इक्विलटी की बात करती है.ट्रांसजेंडर को आम लोगों की तरह समान अधिकार दिलाने के लिए गौरी सावंत एक लंबी लड़ाई लड़ते हुए नजर आने वाली है।
आपको बता दे कि सुष्मिता सेन इससे पहले फिल्म आर्या में नजर आ चुकी है जिसमें अभिनेत्री के काम की खूब सराहना की थी जल्द ही फिल्म का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है।
सुष्मिता की बेटी ने कहा ‘मम्मी मेरे ख्याल से मैंने अब तक आदमियों को ही ट्रांसजेडर बनते देखा है मैंने कभी किसी औरत को ट्रांसजेंडर बनते नहीं देखा’ एक्ट्रेस ने बताया कि रेने की बातें सुनकर वो थोड़ा हैरान रह गई थीं. हालांकि उसका मतलब ये नहीं था कि एक औरत ट्रांसजेंडर का रोल कैसे निभाएगी..उसका मतलब था कि ये लाइफटाइम अपॉर्च्यूनिटी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

