(अजय पाल)Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़कड़ाती ठंड पड रही है। घने कोहरे ने दिल्ली में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिल्ली एनसीआर मे शीतलहर का प्रकोप जारी है।घने कोहरे के कारण लोगों को दफ्तर आने जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड रहा है। बीते दिनों दिल्ली के अंदर पारा 7 से 8 डिग्री तक लुढक गय़ा था। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली इस समय शिमला से ज्यादा ठंडी हो गई है।मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम से चल रही हवाओं के बीच हाड़ कंपाने वाली ठंड से गुरुवार को लोग ठिठुरते नजर आए।
Read also-Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा – फूट- फूट कर रोने लगे कर्मचारी
फिलहाल ठंड से राहत नहीं –एनसीआर में नए साल का आगाज सर्दी के साथ हुआ । 9 साल बाद 1 जनवरी की शुरुआत सबसे अधिक ठंडी हुई । दिल्ली एनसीआर में फिलहाल ठंड से जल्द राहत राहत नहीं मिलने वाली है।दिल्ली में अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा।मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवाए मैदानी इलाकों के लोगों को और ज्यादा तंग करेगी।वहीं दिल्ली में आने वाले दिनों में हल्की बूंदा बांदी हो सकती।दिल्ली में बारिश के हो जाने में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।जिसके कारण ठंड अधिक बढ सकती है।सात डिग्री नीचे चला गया तापमान- दिल्ली में गुरुवार का दिन सीवियर कोल्ड डे यानी अत्यधिक ठंडे दिन की श्रेणी में रखा गया । दिल्ली में इन दिनों बहुत ठंड पड रही है ।वहीं दिल्ली का तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।ठंड के कारण लोग अलाव के पास बैठे मजर आए। दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है।दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा । मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
