(अजय पाल)Delhi Air pollution: दिल्ली -एनसीआर और आसपास के इलाकों में फिर से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है।सोमवार को दिल्ली में AQI 309 के पार दर्ज किया। रविवार शाम को हुई बारिश से प्रदूषण से राहत मिली लेकिन दिल्ली की हवा दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है।
Read also–सरकार का संदेश साफ है अगर आप अडाणी से सवाल करेंगे तो आपकी सदस्यता चली जाएगी- कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर
एनसीआर में अभी प्रदूषण से राहत नहीं – सोमवार को दिल्ली एनसीआर में धुंध छाई रही।जिसकी वजह से दिल्ली वालों को गंभीर स्वास्थ्य परेशानियां हो रही हैं। सांस लेने में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार दर्ज किया है।सोमवार को आनंद विहार में AQI 283,मुंडका में AQI 366, मंदिर मार्ग में AQI 216 और आरके पुरम में AQI 245 दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना – एनसीआर की हवा की सेहत बिगड़ रही है।केंद्र व दिल्ली सरकार की सख्ती के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है। इस कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट भी दर्ज की गई है. जो वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले 400 के पार था और गंभीर श्रेणी को दर्शाता था। वहीं बारिश के बाद एक्यूआई 200-300 के बीच बना हुआ है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

